रतलाम.सिंहस्थ जाने वाले यात्रियों की भीड़ से भरे स्टेशन पर रविवार शाम को आंधी के साथ हुई बारिश ने जबरदस्त हलचल मचा दी। प्लेटफॉर्म 4 व 6 पर उज्जैन जाने के लिए बड़ी संख्या में खड़े यात्री बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान बिजली भी गुल हो गई। स्टेशन पर अंधेरा छा गया। सिग्नल फेल हो गए।
शाम 7.30 बजे उज्जैन जाने वाली डेमू ने प्लेटफॉर्म छोड़ा ही था कि बिजली व सिग्नल फेल होते ही डेमू प्लेटफॉर्म से कुछ दूर जाकर खड़ी हो गई। सात मिनट बाद बिजली आई और सिग्नल चालू हुए तब जाकर डेमू आगे बढ़ पाई। व्यवस्था संभालने आरपीएफ व जीआरपी के गिने-चुने जवान ही तैनात थे।
रेलवे की व्यवस्था फेल, दो जोड़ी नॉन शेड्यूल ट्रेन चलाईदो ट्रेनें लेट
सिंहस्थ में सोमवार को शाही स्नान होना है। इस कारण रविवार को मेला स्पेशल सहित सभी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रही। रात लगभग 7 से 9 बजे तक यात्रियों का जबरदस्त दबाव रहा। रात 7.30 बजे वाली डेमू फुल होकर गई। यात्रियों की संख्या कम नहीं हुई तो रेलवे ने 8 बजे एक नॉन शेड्यूल ट्रेन चलाई। बावजूद इसके स्टेशन पर भीड़ बरकरार रही। इसी बीच आंधी-तूफान आने से यात्रियों में भगदड़-सी स्थिति बन गई। ताबड़तोड़ व्यवस्था करते हुए रेलवे ने एक ओर नान शेड्यूल ट्रेन प्लेटफॉर्म नं. 6 पर खड़ी करवाई। यह भी कुछ देर में भर गई, तब जाकर स्टेशन पर स्थिति सामान्य हुई।
दो ट्रेनें लेट आंधी के कारण प्लेटफॉर्म नं. 5 की ओएचई केबल टूट गई। इससे केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेश रावटी स्टेशन पर 30 मिनट खड़ी रही। इसी प्रकार डीलक्स ट्रेन बिलड़ी स्टेशन पर 25 मिनट रुकी रही। ओएचई सुधारने का काम देर रात तक चला।
धूल के गुबार उठे, रात तक रुक-रुककर हुई बारिश
रतलाम शहर में रविवार रात आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। कई मकानों के टीनशेड उड़ गए। बिजली गुल हो गई। रात 10 बजे बिजली सप्लाई सुचारु हो पाई। शाम से शुरू हुई बारिश रात तक रुक-रुक कर जारी रही। मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई है। दिनभर की तपन के बाद शाम 6.00 बजे मौसम बदला, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। 7.30 बजे करीब 15 मिनट तक आंधी चली। पूरे शहर में धूल के गुबार उठ।
मोहननगर, काटजूनगर में मकानों की छत के टीन शेड उड़ गए। शाम करीब 7.45 बजे बिजली की चमक के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश रात तक रुक-रुककर जारी रही। कार्यपालन यंत्री शहर दधीचि रेवाड़िया ने बताया आंधी के कारण पेड़ गिर गए, इससे फाल्ट हुए। रात 10 बजे तक बिजली सप्लाई सुचारु कर दी। पिपलौदा, मलवासा, नामली, सरवन, प्रीतमनगर आदि गांवों में भी आंधी के साथ तेज बारिश हुई। खेतों में रखा प्याज भीग गया।

By parshv