रतलाम .भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5 पर हुए हादसे में शुक्रवार सुबह 8.15 बजे रतलाम के सहायक लोको पायलट रवींद्र प्रताप सिंह बुरी तरह झुलस गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अलकापुरी निवासी रवींद्र फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
वलसाड से पुरी जा रही ट्रेन 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस भोपाल में प्लेटफॉर्म 5 पर आ रही थी। प्लेटफॉर्म 4 के बीना छोर पर निर्माण कार्य चल रहा था। कांट्रेक्टर के कर्मचारियों ने एक केबल प्लेटफॉर्म 4 से 5 की ओर डाली। केबल के सिरे खुले थे। केबल ओएचई के संपर्क में आई और तेजी से चिंगारी निकली। चिंगारी वलसाड-पुरी एक्सप्रेस के इंजिन पर गिरी। इससे आग लग गई। इंजिन में सवार असिस्टेंट लोको पायलट रवींद्र प्रताप सिंह झुलस गए।
रेल मंडल के पीआरओ आईए सिद्दीकी के अनुसार रवींद्र लगभग 40 फीसदी झुलसे हैं। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। दोपहर में मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं रेलवे के डॉक्टर भी उन्हें देखने अस्पताल गए।

By parshv