रेलवे कॉलोनी के रहवासियों को शनिवार से मीठा पानी मिलना शुरू हो जाएगा। भैरोगढ़ डेम से 6 लाख लीटर मीठा पानी लेकर 12 वैगन वाली वाटर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार शाम रतलाम पहुंच गई। सैलाना डाउन यार्ड में खड़ी कर इसे खाली करना शुरू भी कर दिया। यार्ड में बने पंप हाउस से होकर पानी फिल्टर हाउस जाएगा और वहां से रेलवे कॉलोनी में सप्लाई होगा।

पानी की कमी से जूझ रहे रेलवे ने 19 मई की शाम 24 वैगन वाली वाटर स्पेशल रवाना की थी। 12-12 वैगन भरकर यहां आना थी लेकिन कॉन्ट्रेक्टर के एक वर्कर का एक्सीडेंट होने से वैगन भरने का काम रुक गया। पहले इंदौर और फिर वडोदरा में इलाज कराकर लौटने के बाद गुरुवार से वाटर स्पेशल भरना शुरू हुई। शुक्रवार सुबह तक वैगन भरे और फिर लोको भेजकर रतलाम लाए। अब 12-12 वैगन की वाटर स्पेशल फेरे लगाना शुरू कर देगी। रेलवे को हर दिन 32 लाख लीटर पानी की जरूरत है। लेकिन 22 से 25 लाख लीटर पानी ही मिल रहा है। इसमें भी 6 से 7 लाख लीटर नगर निगम से, 19 से 20 लाख लीटर टैंकरों, कुओं व बोरवेल से मिल रहा है। इस तरह लगभग 5 से 6 लाख लीटर की कमी बनी हुई है। यह वाटर स्पेशल पूरा करेगी।

ऐसे पानी ला

रही है ट्रेन

24वैगन

50हजार लीटर प्रति वैगन क्षमता

01घंटा प्रति वैगन भरने में समय

12वैगन आएंगे, एक बार में

5-6लाख लीटर पानी पहुंचेगा

13लाख रुपए लेबर खर्च

By parshv