तालाब की खुदाई कर मुरम और मिट्टी उठाना भूला नगर निगम

0

अमृत सागर तालाब की दो माह तक खुदाई करने के बाद नगर निगम ने काम तो बंद कर दिया लेकिन तालाब में लगा मुरम का ढेर नहीं उठाया। बारिश में मुरम का ढेर परेशानी का कारण बन सकता है। तालाब की सफाई और खुदाई का काम लगभग दो माह चला था। इसी कारण वर्तमान में त्रिपोलिया गेट तरफ वाले तालाब के बड़े हिस्से का पानी खाली होकर पूरी तरह सूख चुका है। अब सिर्फ बगीचे के पास पानी भरा है।

रविवार को पार्षद जाकीर रावटीवाला, हेमंत राहोरी, नंदकिशोर पंवार सहित अन्य ने तालाब को देखा। रावटीवाला ने बताया काफी मेहनत के बाद अब सफाई का सही समय आया है। पानी खाली हो चुका है। कुछ दिन ही अभियान चल जाए तो तालाब की अच्छी तरह से सफाई कर गहरीकरण किया जा सकता है। अभियान फिर शुरू करने को लेकर दो दिन पहले पार्षदों के दल ने महापौर डॉ. सुनीता यार्दे से मुलाकात की थी। उन्होंने जल्द सफाई अभियान शुरू करने का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्रसिंह पंवार ने बताया जल्द ही खुदाई में निकली मुरम उठवाई जाएगी।

आउटलेट के लिए आज चलेगी पोकलेन

अमृत सागर तालाब के लबालब होने पर तेजी से पानी निकल सके इसलिए सोमवार को खुदाई कर रास्ता बनाया जाएगा। वेस्टवियर चौड़ीकरण का काम चल ही रहा है। आउटलेट के लिए सोमवार को पोकलेन से खुदाई की जाएगी। कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा ने बताया आउटलेट के लिए रोड के सहारे-सहारे स्कीम नंबर 57 के पास से खुदाई की जाएगी। इसे पाटीदार के खेत से होकर कब्रिस्तान तक ले जाया जाएगा। खेत में लकडिय़ां पड़ी हैं, जिन्हें हटाने के लिए खेत मालिक को नोटिस दे दिया है। तेज बारिश में लबालब होने के बाद तालाब का पानी आसपास के घरों खासकर मोतीनगर क्षेत्र में घुस जाता है। वेस्टवियर चौड़ा होने और आउटलेट बनने के बाद यह समस्या नहीं रहेगी।