शहर में निर्माण कार्यों के कारण आए दिन टेलीफोन कंपनियों के केबल कट रही हैं। बीएसएनएल के ही 50 से 60 कनेक्शन रोज बंद हो जाते हैं। बिना सूचना दिए जेसीबी से सड़कें खोदने से समस्या है। इसका खामियाजा उपभोक्ता भुगत रहे हैं। बीएसएनएल के अधिकारियों ने बुधवार को कलेक्टर से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें एसएमएस भी भेजा। इसमें साफ कहा है कि- अब केबल कटी तो वे नहीं सुधारेंगे। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को जेसीबी के बजाय गेंती-फावड़े से मैन्युअली खुदाई के निर्देश दिए हैं। सोमवार को विक्रमनगर के पास पीब्ल्यूडी ने नाली की खुदाई की थी। इससे ओएफसी कटने से मंडी क्षेत्र के करीब 100 टेलीफोन बंद हो गए। बीएसएनएल को आशंका है कि यदि आगे भी जेसीबी से खुदाई जारी रही तो कलेक्टोरेट व ऑफिसर कॉलोनी के 800 टेलीफोन भी बंद हो जाएंगे। इसके चलते निगम के के एसडीओ मनीष तलेरा ने कलेक्टर बी. चंद्रशेखर को एसएमएस कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी।

यह है नियम

सरकारी एजेंसी यदि कोई काम करती है तो वह अपनी प्लानिंग बीएसएनएल को बताएगी। उसे शिफ्टिंग का चार्ज भी देना होगा। परिवर्तन होने पर भी सूचना देना होगी। ताकि काम प्रभावित न हो।

150 मीटर चली जेसीबी

सूचना देते हैं। काम सामंजस्य से ही होता है। 150 मीटर में 4 दिन खुदाई की। बुधवार शाम पांच बजे बीएसएनएल के कहने पर काम बंद कर दिया। दिनेशचंद्र बंसल, सब इंजीनियर- पीडब्लूडी

कब-कहां परेशानी

मार्च 2016 : फव्वारा चौक से बस स्टैंड तक केबल कटी। 200 नंबर बंद हुए। अप्रैल में चालू हो सके। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान फिर केबल कट गई।

मई 2016 : 3 से 10 मई के बीच निजी टेलीफोन कंपनी द्वारा काम करने के दौरान बीएसएनएल की केबल कटी जिससे 4000 कनेक्शन बंद हुए। 7 मई को शास्त्रीनगर में सांई भंडारे के दौरान टेंट लगाने के लिए सब्बल से केबल कटी। यहां हुआ फाल्ट एक माह में ठीक हो सका। 20 मई को धानमंडी में केबल कटने से 500 कनेक्शन बंद हुए। 23 मई को कॉलेज रोड पर सीसी रोड निर्माण के दौरान 100 कनेक्शन बंद हुए। इसी दिन डीआईजी ऑफिस के सामने केबल कटी व 50 कनेक्शन प्रभावित हुए।

बार-बार कट जाती है

सालाखेड़ी फोरलेन पर बीएसएनएल कर्मचारी एक जगह केबल जोड़ते हैं तो दूसरी जगह कट जाती है। एसडीओ तलेरा ने बताया प्लानिंग व सामंजस्य से काम हो तो नुकसान कम किया जा सकता है। फोरलेन पर वर्तमान में करीब 150 टेलीफोन कनेक्शन बंद हैं।

By parshv