तेलुगू फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स की एन्टी पाइरेसी विंलिंक्सग ने 732 वेबसाइटों पर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की इललीगल डिटेक्ट की हैं। एन्टी पाइरेसी विंग के हेड ए. राजकुमार ने कहा,’इतना तो साफ है कि सीबीएफसी को सौंपी गई फिल्म को कॉपी करके तमाम वेबसाइटों पर डाला गया है।’ फिल्म को बॉम्बे हाईकोर्ट के दखल के बाद एक कट के साथ ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसे इंटरनेट पर लीक कर दिया गया था।

फिल्ममेकरों ने जैसे ही इसे नोटिस किया, उन्होंने मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। राजकुमार ने कहा,’जिन साइट्स पर फिल्म लीक हुई है, हम उनकी पहचान कर रहे हैं और लिंक हटा रहे हैं।’ हालांकि यह इतना आसान भी नहीं है। एक तरफ वेबसाइटों की पहचान करके उनसे फिल्म का लिंक हटाया जा रहा वहीं साथ-साथ यह दूसरी वेबसाइटों पर आता जा रहा है। एन्टी पाइरेसी विंग इसे हटाने की पूरी कोशिश कर रही है।

‘उड़ता पंजाब’ शुक्रवार यानी 17 जून को रिलीज होनी थी लेकिन 2 घंटे 20 मिनट की यह फिल्म बुधवार को ही लीक हो गई। इतना ही नहीं, मुंबई में फिल्म की पाइरेटेड डीवीडी भी मिलने लगी। इसके प्रिंट पर साफ-साफ लिखा हुआ था ‘फॉर सेंसर’, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि फिल्म सीबीएफसी से जुड़े किसी शख्स ने ही लीक की है।

 रिलीज से पहले ही फिल्म लीक होने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल की चर्चित फिल्म ‘बाहुबली’ का एक पाइरेटेड हिस्सा रिलीज डे से ठीक एक दिन पहले इंटरनेट पर देखा गया था और इसे तुरंत हटा लिया गया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर मांझी: द माउंटेन मैन भी रिलीज डेट से पहले ही लीक हो गई थी। ‘उड़ता पंजाब’ पंजाब में नशाखोरी की समस्या पर आधारित फिल्म है, जिसे अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है।

By parshv