भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन सितंबर में अपने पद से रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में सरकार के सामने नए नए गवर्नर को चुनने की चुनौती है.

एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो सरकार ने इस पद के लिए चार नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं. इसके साथ ही एक नई मौद्रिक नीति समिति भी जल्द ही चुई जाएगी.

गवर्नर बनने की रेस में जो चार लोग हैं, उनमें से तीन केंद्रीय बैंक के अनुभवी अर्थशास्त्री और चौथी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुखिया हैं. ये चार उम्मीदवार, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल, पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन और सुबीर गोकर्ण और भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य हैं.

पीएमओ के अन्य अधिकारी ने कहा कि निवर्तमान गवर्नर राजन की उस सर्च कमेटी से जुड़ने की संभावना थी जिसे नए छह सदस्यों की आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के तीन बाहरी सदस्यों की नियुक्ति करनी है. इन अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी अगस्त से पहले बन जाएगी.

इस कमेटी का काम ब्याज दर को नियंत्रित करना है. ये आरबीआई और वित्त मंत्रालय के बीच मध्यस्थता का काम करेगी. दोनों के बीच असहमति होने पर गवर्नर का वोट निर्णायक होगा.

By parshv