रतलाम। समर्थन मूल्य खरीदी अब विभाग पर भारी पड़ रही है, किसानों से खरीदे गए प्याज वेयर हाउस पर सडऩे लगे हैं, जिन्हे संभालना प्रशासन के लिए टेढ़ खीर साबित हो रहा है। वेयर हाउस के कर्मचारियों का कहना है कि उमस और गर्मी के कारण खराब प्याज की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वहीं प्रशासन प्रशासन मजदूर लगाकर खराब प्याजों की छटनी करवा रहा है। परंतु सोमवार को मंूदड़ी वेयर हाउस पर छटनी कर खराब प्याज अलग निकाले जा रहे थे, तो करीब एक-डेढ़ ट्राली प्याज फेंक भी दिए गए थे।

करीब 11 हजार क्विंटल प्याज खरीदा

जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि रतलाम के करमदी, कलमोड़ा, मूंदड़ी, खाचरौद रोड स्थित वेयर हाउस पर करीब 10, 800 क्विंटल प्याज रखा है। इसी प्रकार जावरा में 2722 क्विंटल प्याज वेयर हाउस में है। सभी वेयर हाउस पर नियमित रूप से छटनी की जा रही है। हर वेयर हाउस से अब तक छटनी में 3-4 क्विंटल प्याज निकाला जा चुका है।

30 जून को डलने हैं टेंडर

रघुवंशी ने बताया कि खराब प्याज का का निर्णय समिति द्वारा निर्णय लिया जाता है। वैसे वरिष्ठालय के निर्देश हैं कि जो प्याज मानवीय उपयोग में आने जैसे हो, उनकी कोटेशन निकालकर मार्केट में सेल कर सकते हैं। अगर उपयोग आने जैसे नहीं हो उन्हे नष्ट कर दिया जाए। भोपाल में 30 जून को टेंडर डलने हैं, एक तारीख को ओपन जाएंगे। जो भी इच्छुक व्यक्ति इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहता है वह ले सकता है।

By parshv