रतलाम। शहर में रविवार को राष्ट्रसंत आचार्य जयंतसेन सूरीश्वर के चातुर्मास के लिए निकली धर्मयात्रा के दौरान भाजपाई रंग में युवतियों द्वारा पहनी गई टोपियां चर्चा का विषय रही। इस धार्मिक चल समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी शामिल होना था। अंतिम समय में बारिश तेज होने व उनका विमान उतरने की स्थिति में नहीं होने के बाद उनका रतलाम दौरा स्थगित हो गया।

नीमवाला उपाश्रय से निकली यात्रा में बैंड-गाजे-बाजे आदि तो थे साथ ही रंगबिरंगी पोषाक में महिलाओं का अनुशासित होकर चलना व युवतियों का भाजपा के ध्वज के रंग की टोपियां पहनकर चलना पसंद किया गया। इसकी चर्चा शहर में सबसे अधिक रही। धार्मिक यात्रा शहर के विभिन्न मार्ग से निकलकर सागोद रोड पहुंची।

By parshv