जिले में बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जिलेभर में 75 स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें 50 स्थान जिला मुख्यालय के ही होंगे। बाकी कैमरे तहसील मुख्यालय पर लगाए जाएंगे। ट्रैफिक सिग्नल वाले चौराहों पर यातायात के नियम तोड़ने वालों पर कैमरे की नजर रहेगी और उनके घर ई-चालान बनाकर भेजे जाएंगे।
डायल 100 योजना के तहत डायल 100 शुरू करने के साथ चौराहों पर कैमरे लगाने की भी योजना बनाई है। कैमरे लगाने की शुरुआत अब होगी। इसमें पूरे प्रदेश में 2000 स्थानों पर कैमरे लगाना हैं। इसमें से जिले में 75 कैमरे लगाए जाएंगे। सिग्नल वाले चौराहों पर लगे कैमरे के जरिए सिग्नल पर नहीं रुकने वाले वाहनों के नंबर निकाले जाएंगे। और नंबर के आधार पर आरटीओ की वेबसाइट से नाम-पते निकालकर ई-चालान बनाकर उनके पते पर भेजा जाएगा। हफ्तेभर की अवधि में चालान जमा नहीं किया गए तो जुर्माना बढ़ता जाएगा। महीनेभर में चालान जमा नहीं करने पर वाहन जब्त किया जाएगा। चौराहों पर लगे कैमरों को शहर में बनने वाले दो कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। दोनों कंट्रोल रूम निर्माण के लिए शासन ने 2 करोड़ 23 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। कंट्रोल रूम पर लगे मॉनिटर के जरिए जिलेभर में 75 स्थानों पर लगे कैमरों की निगरानी की जाएगी।
415 वाहनों पर कार्रवाई-यातायात पुलिस द्वारा थानों की पुलिस के सहयोग से 15 जुलाई से 21 जुलाई तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 140 लोगों पर कार्रवाई की गई। इसमें पुलिस द्वारा वाहन जब्त कर कोर्ट में प्रकरण लगाया जाता है। इसमें कोर्ट द्वारा 2 हजार रुपए तक जुर्माना किया जाता है, इसके बाद वाहन छोड़ा जाता है। 1 जुलाई से 21 जुलाई तक रांग पार्किंग में खड़े 275 वाहनों के चालान बनाए गए वहीं इनसे 95 हजार 500 रुपए चालानी वसूली की गई।
कैमरों से ऐसे रहेगी अपराधियों पर नजर
यदि किसी चौराहे पर वारदात होती है तो तत्काल वहां लगे कैमरे उसकी तस्वीर देखकर उसकी शिनाख्त की जाएगी। इस आधार पर आरोपी जिस दिशा में गया है उससे आगे वाले चौराहे के कैमरे से उसकी पहचान की जाएगी और फिर उससे आगे वाले कैमरे से। इस तरह वह जिस रास्ते से आगे गया उन चौराहों पर उसकी शिनाख्त करने के साथ ही पुलिस जवानों को मैसेज कर आरोपी को पकड़ा जाएगा।
लोकेंद्र टॉकीज और महाराजा सज्जनसिंह चौराहे पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल
सैलाना बस स्टैंड और दो बत्ती पर ट्रैफिक सिग्नल लगने के बाद अब लोकेंद्र टॉकीज और महाराजा सज्जनसिंह चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। इन चारों चौराहों पर कैमरे लगाने के साथ ही यहां से ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी।
शहर में स्टेशन सहित अन्य स्थानों का किया चयन
रेलवे स्टेशन से बाहर आने वाले तीनों रास्ते, सभी बस स्टैंड के आने-जाने के रास्ते, दो बत्ती, सैलाना बस स्टैंड, कोर्ट तिराहा, कलेक्टोरेट चौराहा, कालिका मंदिर परिसर, सभी ब्रिज के उतार-चढ़ाव, लोकेंद्र टॉकीज क्षेत्र, मुख्य मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों के बाहर कैमरे लगाए जाएंगे।