मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में एक तीन साल का बच्चा शुक्रवार शाम को खुले बोरवेल में गिर गया. बोरवेल की गहराई 200 फीट बताई जा रही है. बच्चा अभी 25 से 30 फीट गहराई के बीच फंसा हुआ है. उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

खेल-खेल में बोरवेल में गिरा अभय
डबरा के खेरी गांव में शाम करीब 4 बजे तीन साल का अभय पचौरी खेलते-खेलते अचानक करीब 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. उसकी लोकेशन पता करने के लिए बोरवेल में कैमरा उतारा गया, तो पता चला कि वह 25 से 30 फीट के बीच फंसा हुआ है. बच्चे को बचाने के लिए बीएसएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

गड्ढे में की जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई
अभय को बचाने के लिए बोरवेल के आसपास गड्ढा खोदा गया है. गड्ढे में ऑक्सीजन की सप्लाई भी की जा रही है. वहीं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर मौजूद है.

बच्चे पर नजर रखने के लिए बोरवेल में लगाया गया कैमरा
रेस्क्यू ऑपरेशन को लगभग 17 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. बोरवेल के अंदर बच्चे पर नजर रखने के लिए जो कैमरा लगाया गया है, उससे मिल रही लाइव तस्वीरों पर पास में बैठे SDM और दूसरे अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए

By parshv