आलोट के तीनों लोगों ने एसपी को जनसुनवाई में शिकायत की कि वे चिटफंड कंपनी यूएसके इंडिया लिमिटेड में एजेंट रह चुके हैं। कंपनी ने उनसे 75 लाख रुपए की ठगी की है। कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

शिकायत एजेंट खुशहालसिंह राजपूत निवासी ताजली, नारायणसिंह राजपूत निवासी अरवल्या सोलंकी, घनश्याम पाटीदार निवासी थंब गुराड़िया जिला रतलाम ने की। इसमें उन्होंने बताया संजय वर्मा व माखनलाल वर्मा निवासी नावदा टोंकखुर्द (देवास) की चिटफंड कंपनी यूएसके इंडिया लिमिटेड बना रखी है। इनकी कंपनी ने हमें एजेंट बनाया और लालच दिया कि एफडी कराने पर साढ़े पांच साल में रुपए दोगुने हो जाएंगे। इसके चलते हम तीनों एजेंटों ने मिलकर लोगों से 10 हजार से लेकर 4 लाख रुपए तक की एफडी करवाई। कुल 75 लाख रुपए की एफडी करवाई और उसे साढ़े पांच साल हुए सालभर हो गया है लेकिन रुपया दोगुना कर नहीं दिया जा रहा है। इससे जिन लोगों रुपया जमा करवाया है वे हमसे रुपया मांग रहे हैं। हम कंपनी के संचालक संजय वर्मा और माखनलाल वर्मा के पास रुपए मांगने गए तो उन्होंने धमकी दी कि रुपए मांगे तो हमें झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। मामले में कंपनी संचालक संजय व खुशहाल वर्मा से मोबाइल नंबर 94248-52181 पर कॉल किया लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।

कार्रवाई नहीं हुई तो आत्महत्या करना पड़ेगी-तीनों एजेंटों ने शिकायत में बताया कि यदि कंपनी के संचालकों से रुपया नहीं दिलवाया और कार्रवाई नहीं हुई तो हमें आत्महत्या करना पड़ेगी।

गलती हो तो एजेंटों को भी नहीं बख्शें

एसपी ने तत्काल एसडीओपी आलोट बिशनसिंह चौहान को काॅल कर कहा कि मैं शिकायत यहां ले रहा हूं। एक प्रति वहां भिजवा रहे हैं। एजेंट आपसे मिलेंगे। मामले की जांच कर कंपनी वालों के खिलाफ प्रकरण कायम करें। यदि एजेंटों की गलती नजर आती है तो इनको भी नहीं बख्शे।

By parshv