शहर में ट्रैफिक लाइन के बाहर और रांग पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन से उठाकर थाने लाने और उन पर जुर्माना करने का काम दो दिन से बंद था। क्योंकि क्रेन का ठेका 31 जुलाई को खत्म हो गया था। ठेका रिन्यू करने पर यह काम बुधवार से फिर शुरू हो गया है।

शहर में यातायात व्यवस्था सही करने के लिए सालभर से पार्किंग लाइन में खड़े वाहनों और रांग पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ क्रेन के जरिए कार्रवाई की जा रही है। इसमें ऐसे वाहनों को क्रेन उठाकर यातायात थाने ले जाती है। वहां दो पहिया वाहन से 200, तीन व चार पहिया वाहन से 500 रुपए और उससे बड़े वाहन से 1000 रुपए जुर्माना वसूला जाता है। पिछले एक साल (1 अगस्त 2015 से 31 जुलाई 2016) में क्रेन के जरिए 4149 वाहन उठाए गए। इसमें दो, तीन और चार पहिया वाहन शामिल हैं। इनसे 11 लाख 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

क्रेन वाले को एक साल के 540000, जुर्माने से मिले 1175000 रुपए

नगर निगम ने क्रेन 45 हजार रुपए महीने ठेके पर ले रखी है। इसके चलते इसके साल के 5 लाख 40 हजार बनते हैं। इसमें ड्राइवर-डीजल खर्च शामिल है। सालभर में क्रेन के जरिए कार्रवाई कर 11 लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना निगम को मिला है।

सीएसपी ने संभाली कमान

यातायात डीएसपी जेके दीक्षित का तबादला हो गया है। वे यहां से रिलीव हो गए। उनका प्रभार सीएसपी रतलाम शहर विवेकसिंह चौहान के पास है। सीएसपी चौहान ने बुधवार को यातायात की कमान संभालते हुए गाड़ी से शहर में घूमकर अनाउंसमेंट कर गलत खड़े वाहन और गलत तरीके से चल रहे वाहनों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया यातायात सुधार के लिए निगम के तत्कालीन आयुक्त सोमनाथ झारिया से चर्चा कर ठेका खत्म होने के दो दिन बाद ही वापस क्रेन शुरू करवाई है। आयुक्त ने बताया था ठेका रिन्यू कर दिया है। बुधवार को क्रेन आई है और दिनभर कार्रवाई की गई।

By parshv