प्याज-लहसुन मंडी में शास्त्री नगर गेट के पास फेंके गए प्याज 20 दिन से सड़ रहे हैं। इनसे इतनी बदबू आ रही है कि शास्त्रीनगर के लोगों को दरवाजे-खिड़की बंद कर रहना पड़ रहा है। बदबू दूर करने के लिए सेंट-अगरबत्ती का सहारा लेना पड़ रहा है। घर आने वाले और इधर से निकलने वाले लोग पूछने लगे हैं कि आप लोग यहां रह कैसे रहे हैं।

शास्त्री नगर के साकेत अपार्टमेंट में रहने वाले ट्रेवल्स संचालक अशोक अरोरा ने बताया प्याज-लहसुन मंडी में शास्त्री नगर की ओर वाले गेट के पास बाउंड्रीवॉल के यहां काफी समय से सड़ा हुआ प्याज फेंका जा रहा है। सड़ा प्याज नहीं उठने और बारिश होने से यह प्याज इतनी बदबू मार रहा है कि रहवासियों का रहना दूभर हो गया है। लोगों को दरवाजे-खिड़की बंद कर रहना पड़ रहा है। शास्त्री नगर के भवन निर्माण ठेकेदार कमल राजोरिया व मोहनलाल कुमावत ने बताया शास्त्री नगर के करीब 1 हजार से ज्यादा बाशिंदे इससे परेशान हैं। घरों तक आ रही बदबू से बचने के लिए घर में अगरबत्ती जलाने या सेंट छिड़कने का सहारा लेना पड़ रहा है। इस रोड से निकलने वाले तक नाक पर हाथ रखकर या रूमाल रखकर निकल रहे हैं। पास में ही निजी अस्पताल है वहां मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंडी प्रशासन व पार्षद को भी लिखित में दिया है लेकिन अभी तक सफाई नहीं हुई है।

मंडी में मवेशी भी बांध रखे- मंडी परिसर में कुछ लोगों ने मवेशी बांध रखे हैं। यहां मवेशी का सड़े प्याज व सब्जियां डाली जा रही हैं।

आज कलेक्टर से करेंगे शिकायत

शास्त्री नगर के राधेश्याम कुमावत, राजेश डोई, सुरेशसिंह तंवर, सुरेंद्र जादौन ने बताया लहसुन-प्याज मंडी द्वारा मंडी परिसर में शास्त्री नगर की ओर वाली बाउंड्रीवॉल के पास भारी मात्रा में काफी समय से सड़े हुए प्याज, लहसुन व सब्जियां फेंकी जा रही हैं। इससे रहवासियों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। मंडी प्रशासन से पहले भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब कलेक्टर से शिकायत करेंगे।

सफाई करवाएंगे, प्रयास करेंगे शिकायत नहीं मिले

प्याज-लहसुन मंडी में सफाई करवा रहे हैं। कहीं काफी समय से सफाई नहीं हुई तो मंगलवार को दिखवाएंगे। प्रयास करेंगे आगे से इस तरह की शिकायत नहीं मिले। आर. वसुनिया, सचिव-कृषि उपज मंडी

बाहर सफाई करवा रहे हैं, अंदर के लिए पत्र लिखा है

मंडी के बाहर वाले क्षेत्र में हम नगर निगम से सफाई करवा रहे हैं। मंडी परिसर के अंदर सफाई के लिए भी मंडी सचिव को लिखित में शिकायत की है। अशोक यादव, पार्षद

By parshv