रतलाम.रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 2018 में पहली बैच लगेगी। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के रूपरेखा तय कर ली है। यह तय किया है कि अनुमति के लिए कब क्या प्रक्रिया पूरी करना है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रभांशु कमल ने हाल ही में भोपाल में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की। इसमें बताया गया कि कॉलेज बिल्डिंग का काम दिसंबर 2017 तक पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में तय किया गया है िक मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर से संबद्धता प्रमाण-पत्र लेने के साथ अगस्त 2017 में केंद्र सरकार को आवेदन किया जाएगा। इसके बाद एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) के सदस्य निरीक्षण करेंगे और फिर अनुमति मिलते ही 2018 में कॉलेज शुरू किया जाएगा।
बैठक में कॉलेज में लगने वाली मशीनों, जनरेटर, एयर कंडीशनर, फर्नीचर, एम्बुलेंस के बारे में जानकारी मांगी। पहले दौर में 12 भवनों का काम शुरू किया गया। टीचिंग हॉस्पिटल, कॉलेज बिल्डिंग, होस्टल, जी टाइप रेसिडेंस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैंटीन, एफ टाइप रेसिडेंस, ऑडिटोरियम, ई टाइप रेसिडेंस शामिल हैं।

एमपीआरडीसी के चीफ इंजीनियर आशुतोष मिश्रा ने जानकारी दी कि 12 भवनों का काम 15 फीसदी तक हो गया है। बाकी निर्माण भी शुरू करेंगे। काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2017 तक पूरा काम हो जाएगा। निर्माण एजेंसी हर महीने निर्माण प्रगति से संबंधित रिपोर्ट सरकार को दे रही है।

विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया रतलाम में जल्दी मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए राज्य शासन प्रयासरत है। शासन के निर्देश पर ही बैठक का आयोजन किया गया

मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग का काम अभी 15 फीसदी पूरा हुआ।

अनुमति लेने की तैयारी

बिल्डिंग निर्माण तेजी से हो रहा है। बाकी इंफ्रास्ट्रक्चर की भी तैयारी के साथ अनुमति लेने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। जीएस पटेल, संचालक, चिकित्सा शिक्षा

लक्ष्य तय कर लिया

हमारा लक्ष्य है रतलाम मेडिकल कॉलेज की पहली बैच 2018 में शुरू हो जाए। भोपाल में हुई बैठक में रूपरेखा तय की गई है। –डॉ. संजय दीक्षित, डीन -सरकारी मेडिकल कॉलेज रतलाम

26रेसिडेंस जूनियर डॉक्टर

35नर्सों के लिए होस्टल

14टीचिंग स्टाफ रेसिडेंस

20नॉन टीचिंग स्टाफ रेसिडेंस

3प्रैक्टिकल हॉल

शुरुआत में ये बनेंगे

02लेक्चर हॉल

300बेड हॉस्पिटल

300किताबों की लाइब्रेरी

20जनरल रिसर्च

113छात्र के होस्टल

इस तरह पूरी होगी आगे की प्रक्रिया

1 अगस्त 2017 से पहले राज्य शासन से आवश्यकता प्रमाणपत्र लिया जाएगा। इसमें शासन बताएगा कि रतलाम में सरकारी मेडिकल कॉलेज की जरूरत है।

मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर से एफिलिएशन सर्टिफिकेट लिया जाएगा। इसमें यह बताया जाएगा कि वह यहां के विद्यार्थियों को नामांकन देने को तैयार है।

2017 में 1 से 17 अगस्त के बीच कॉलेज शुरू करने की अनुमति के लिए भारत सरकार को आवेदन किया जाएगा। राज्य शासन का प्रमाणपत्र, यूनिवर्सिटी का एफीलिएशन सर्टिफिकेट व निर्माण की जानकारी देंगे।

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम का निरीक्षण होगा। फिर एलओपी (लेटर ऑफ परमिशन) दी जाएगी।

एमआईपीएमटी के तहत अप्रैल 2018 में 160 सीटें भरी जाएंगी और जुलाई 2018 में पहली बैच शुरू होगी।

By parshv