‘ऐ दिल…’ पर विवाद को लेकर गृहमंत्री से मिलने पहुंचीं ये बॉलीवुड हस्तियां

0

करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की ओर से किए जा रहे विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट, धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्वा मेहता, फॉक्स स्टार के सीईओ विजय सिंह, बाबुल सुप्रियो और कुलमीत मक्कर गुरुवार को गृहमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे.

करण जौहर निर्देशित यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. अब देखना ये होगा कि आज मुलाकात के बाद इस मुद्दे पर क्या हल निकलता है.

पहले खबर थी कि आज दोपहर में होने जा रही इस मीटिंग में करण जौहर भी शामिल होंगे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक करण फिलहाल मुंबई में हैं, तो जाहिर है करण इस मीटिंग का हिस्सा नहीं होंगे.

दरअसल, इस फिल्म को लेकर मल्टीप्लेक्स मालिकों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) धमकी दी है कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ दिखाई तो शीशे तोड़ दिए जाएंगे, जिसके बाद प्रोड्यूसर्स और मुंबई पुलिस की मीटिंग हुई.

इस मीटिंग के बाद एक हेल्पलाइन सेटअप तैयार किया गया है, जिसके जरिए सभी सिंगल और मल्टीप्लेक्स स्क्रीन के मालिक डायरेक्ट क्राइम ब्रांच में संपर्क कर सकेंगे.