1.25 करोड़ से बनेगा नया परिषद हॉल, लिफ्ट भी लगेगी

0

आने वाले साल 2017 में नगर निगम परिषद का सम्मेलन नए परिषद हॉल में होगा। बुधवार से विधानसभा की तर्ज पर बनाकर सजाए जाने वाले अत्याधुनिक परिषद हॉल के निर्माण की शुरुआत हो जाएगी। भूमिपूजन 2 नवंबर को दोपहर 12 बजे महापौर डॉ. सुनीता यार्दे करेंगी। निगम परिसर स्थित फायर स्टेशन के ऊपर 4000 वर्गफीट वाले दो मंजिला परिषद हॉल के निर्माण पर 1.25 करोड़ रुपए की लागत आएगी। पहली मंजिल ऑफिस के लिए होगी तो पूरी दूसरी मंजिल पर परिषद हॉल बनेगा। उतरने-चढ़ने में परेशानी न हो इसलिए लिफ्ट भी लगेगी। निर्माण का टेंडर पारस पोरवाल ने लिया है।

यह भी होगा परिषद हॉल में

फायर स्टेशन के ऊपर दो मंजिला बनेगा।

पहली मंजिल पर ऑफिस के लिए हॉल बनेगा, फिर एल्यूमिनेशन के पार्टीशन कर आॅफिस चैंबर बनेंगे।

अध्यक्ष, महापौर, आयुक्त के अलग कमरे बनेंगे।

सबसे ऊपरी तीसरी मंजिल पर परिषद हॉल बनाया जाएगा।

इसमें विधानसभा की तर्ज पर अध्यक्ष यानी पीठासीन अधिकारी, महापौर, निगम आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ पार्षदों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

ऊपर-नीचे आने-जाने के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी।

नया हॉल पूरी तरह वातानुकूलित रहेगा।

पत्रकारों व नागरिकों के बैठने के लिए गैलरी बनाई जाएगी।