2000 के नोट से बढ़ेगा भ्रष्टाचार-केजरीवाल

0

नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अाखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के नाेट बैन करने के फैसले पर अपनी चुप्पी ताेड़ दी है। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल का कहना है कि मुझे समझ नहीं आता कि 1000 का नोट बंद कर और 2000 का नोट जारी कर आप भ्रष्टाचार को कैसे रोक सकते हैं।

केजरीवाल ने अाराेप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने लोगों की ब्लैक मनी पहले ही बदल दी है। 20 पर्सेंट कमीशन लेकर ब्लैक मनी के बदले नए नोट घर पहुंचाए जा रहे हैं। केजरीवाल का कहना है कि नई योजना ब्लैक मनी वालों को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि आम आदमी को परेशान करने के लिए लाई गई। अगर कालेधन पर कार्रवाई करनी है तो 648 लोगों पर कार्रवाई करें, जिनके स्विस बैंक में अकाउंट हैं। सरकार आम लोगों को परेशान करना बंद करें।