अगर आपने रसोई गैस कनेक्शन अाधार नंबर से लिंक नहीं करवाया है तो आज आखिरी मौका है। लिंक नहीं करवा पाते हैं तो सब्सिडी से वंचित हो जाएंगे।
शहर में एचपी व इंडेन सहित 9 गैस कंपनियों की एजेंसियां हैं। इनके शहर में 1.50 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं। गैस एजेंसी संचालक रमेश पीपाड़ा ने बताया गैस लिंक करवाने वालों के लिए 30 नवंबर को आखिरी मौका है। 20 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अभी तक गैस कनेक्शन आधार से लिंक नहीं करवाया है। इसके लिए सरकार पूर्व में कई मौके दे चुकी है। इस बार मौका मिलने की संभावना कम है। यदि अभी लिंक नहीं करवाता है तो मान लिया जाएगा कि सब्सिडी की जरूरत नहीं है। जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर गैस कंपनी में रजिस्टर्ड हैं उन्हें हर 15 दिन बाद एसएमएस से सूचना दी जा रही है।