सॉरी, एटीएम केन नॉट डिसपेंस कैश टेंपररी। विजिट नियरेस्ट बैंक एटीएम। सोमवार को शहर के 80 फीसदी एटीएम की स्क्रीन पर यही मैसेज नजर आया। इससे ग्राहक रुपए के लिए एक से दूसरे एटीएम चक्कर लगाते रहे। चालू एटीएम में से अधिकतर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के थे। इससे इन पर रुपए निकालने के लिए भीड़ लगी रही। ये स्थिति बैंकों की लगातार तीन दिन की छुट्टी से हुई है। इससे एटीएम में कैश लोड नहीं हो पाया है। इससे 80 में से 54 एटीएम बंद हो गए। अब मंगलवार से बैंकें खुलेगी। इससे स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

डाकघर का एटीएम भी बंद- सैलाना बस स्टैंड पर डाक विभाग का एकमात्र एटीएम लगा है। लेकिन छुट्टी के चलते यह भी बंद है। इससे डाक विभाग से जुड़े ग्राहकों को रुपए निकालने में दिक्कत आई।

इन एटीएम पर रही भीड़- एसबीआई अलकापुरी, सज्जन मिल रोड, ई कॉर्नर, नाहरपुरा, फ्रीगंज, बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड, आईसीआईसीआई स्टेशन रोड।

आज बैंकों में रहेगी भीड़

10 दिसंबर को दूसरा शनिवार, 11 को रविवार और 12 दिसंबर को ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी के बाद मंगलवार से फिर बैंकें खुलेंगी। इससे इस दिन सभी ब्रांचों में लोगों की भीड़ रहेगी। इधर पुराने नोट जमा करने की आखिरी तारीख भी पास आ रही है। इससे डिपॉजिट करने वालों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है।

आज से सभी एटीएम चालू

लीड बैंक प्रबंधक के. के. सक्सेना ने बताया लगातार तीन दिन की छुट्टी से यह स्थिति बनी है। जो एटीएम बंद है वो भी मंगलवार से चालू हो जाएंगे। एटीएम के साथ बैंकों की ब्रांचें भी खुलेगी। इससे लोग एटीएम के साथ बैंक से भी रुपए निकाल सकेंगे।

By parshv