बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर अपने बेबाक जवाबों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। शिरीष का ट्विटर पर हालिया एक जवाब काफी वायरल हो रहा है। नए साल के मौके पर उन्होंने अपने तीनों बच्चों और वाइफ की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे सभी मरीका के ग्रैंड कैनयॉन नैशनल पार्क में एक पहाड़ी पर बैठे हैं।
फोटो के साथ उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘मुझे पहाड़ से नीचे फेंकने के बाद गर्व से तस्वीर खिंचवा रहा मेरा परिवार’।
एक ट्विटर यूजर ने इस फोटो पर शिरीष से पूछा, ‘आपके बच्चें हिंदू हैं या मुसलमान?’
इस सवाल पर शिरिष ने जवाब दिया, ‘ये इस बात पर निर्भर करता है कि अगला त्योहार कौन सा है, वैसे पिछले महीने मेरे बच्चे ईसाई थे।’ शिरिष का ये ट्वीट 3 हजार 700 से ज्यादा बार रिट्वीट और लगभग 7 हजार बार लाइक किया जा चुका है।