फिल्मकार अनुराग कश्यप ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती के सेट पर तोड़-फोड़ और उनके साथ मारपीट करने वाले हिंदू चरमपंथियों की आलोचना की है। अनुराग ने कहा कि वह देश में सरकार चलाने वाले लोगों से सवाल करते सीखते हुए बड़े हुए हैं। अनुराग कश्यप ने फेसबुक पेज पर जारी एक पोस्ट में कहा, मैंने हमेशा से सरकार चलाने वाले लोगों से सवाल करना सीखा है और मैं जब एक छात्र था, तब से यह कर रहा हूं। उस वक्त वी.पी. सिंह प्रधानमंत्री थे।
अनुराग ने कहा, मुझे सिखाया गया था कि प्रधानमंत्री आपके राज्य और देश का प्रमुख है, जिससे आप सवाल पूछकर जवाब मांग सकते हैं और उनके साथ चर्चा कर सकते हैं, लेकिन उनसे डरे नहीं, क्योंकि आपने ही उन्हें चुना है। फिल्मकार ने कहा, अगर कोई उनसे डरता है, तो यह दुख की बात है। सम्मान कभी मांगा नहीं जाता। यह हासिल किया जाता है। इससे मैं उनसे सवाल करते वक्त डरता नहीं।