नामली थाना क्षेत्र के बरबोदना गांव के पास गुणावद से रतलाम जा रही यात्री बस सामने से आ रही बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर सात फीट गहरी खाई में रविवार दोपहर करीब 12 बजे गिरकर पलट गई। बस में करीब 30-40 यात्री सवार थे। जिसमें 15 से 20 लोग घायल हुए है। थाना प्रभारी वीके विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, ग्रामीणों के साथ यात्रियों को सहायता देने का कार्य शुरू कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि एमपी 43 पी 0163 टिल्लू बस रतलाम से गुणावद के बीच चलती है। वह गुणावद से सवारी भरकर रतलाम सुबह जा रही थी। इसी दौरान बरबोदना के पास सामने से अचानक बाइक आने पर उसे बचाने के चलते बस सात फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जिसमें से 15 से 20 यात्री घायल हुए है। किसी भी प्रकार जन हानि नहीं है। पुलिस बल के साथ राहत दल भी मौके पर पहुंच गया है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पतला लाया जा रहा है। हादसा नामली से करीब सात किलोमीटर दूर हुआ है।

By parshv