नई दिल्ली: ई.के. पलानीसामी ने गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में पलानीसामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पलानीसामी राज्य के तेरहवें मुख्यमंत्री हैं। पलानीसामी के साथ 31 मंत्रियों ने भी शपथ ली। पलानीसामी के शपथग्रहण करने के बाद ‘चिनन्मा‘(वी.के. शशिकला) का उदघोष हवा में गुंजायमान हो उठा। सूत्रों के मुताबिक पलानीसामी शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। बताया जा रहा है कि पलानीसामी शशिकला से बंगलुरु जेल में आज मिलने जाएंगे।
बहुमत साबित करेंगे पलानीसामी
एआईएडीएमके के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद ई पलानीसामी ने राज्यपाल सी.विद्यासागर राव से सरकार बनाने का दावा पेश किया था जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया था। 18 फरवरी शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। पलानीसामी को इसी दिन सदन में बहुमत साबित करना होगा। पलानीसामी के सीएम पद पर शपथ लेने के बाद जयललिता की मौत के बाद पार्टी में चल रही खींचतान फिलहाल थम गई है लेकिन अब सब कुछ पन्नीरसेल्वम के रुख पर निर्भर करेगा। पलानीस्वामी गुट ने दावा किया है कि उनको 124 विधायकों का समर्थन हासिल है। हालांकि बहुमत के लिए सिर्फ 118 विधायकों का समर्थन चाहिए।