आतंकी वारदातों से न केवल भारत की धरती रक्तरंजित हो रही है, बल्कि पाकिस्तान खुद अपने ही पाले गए आतंकी संगठनों का शिकार बना हुआ है। पिछले 10 दिनों के दौरान सिंध से लेकर पेशावर तक आतंकियों ने निर्दोष लोगों की जान ली है। लेकिन पाकिस्तान कैंसर बन चुके उन आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने की जगह भारत को दोष देने में जुटा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर बाजवा का कहना है कि पाकिस्तान को अस्थिर करने में भारत जुटा हुआ है।
जम्मू-कश्मीर से जुड़े सीमावर्ती इलाकों के दौरे पर कमर बाजवा ने कहा कि कश्मीरियों के साथ पाकिस्तान हमेशा से साथ रहा है और उन लोगों को नैतिक समर्थन देता रहेगा।
पाक सेना के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि कुलभूषण जाधव के रूप में पाकिस्तान के पास ऐसा सबूत है जिससे साफ है कि पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में भारत का हाथ है।
कुलभूषण जाधव को पिछले साल मार्च में पाक सेना ने बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था। कुलभूषण जाधव के बारे में भारत सरकार ने पहले से ही साफ किया है कि वो इंडियन नेवी के रिटायर्ड अधिकारी थे लेकिन आतंकवाद से उनका लेना देना नहीं है। कुलभूषण जाधव के मामले में पिछले वर्ष दिसंबर में पाक पीएम के सलाहकार सरताज अजीज ने पाक सीनेट(जियो टीवी के हवाले से ) को जानकारी दी थी कि उनके खिलाफ किसी तरह पुख्ता सबूत नहीं हैं।
फरवरी के महीने में अब तक पाकिस्तान में आठ से ज्यादा आतंकी हमले हो चुके हैं। इन हमलों में 100 से ज्यादा लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कुछ दिनों पहले कहा था कि हाफिज सईद अब मुल्क के लिए खतरा बन गया है। 30 जनवरी से पहले मुंबई हमलों का गुनहगार पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा था। लेकिन भारत के लगातार दबाव के बाद पाकिस्तान ने हाफिज सईद पर आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर नजरबंद कर दिया।