UP Result: जल्द क्लियर हो जाएगी विधानसभा की तस्वीर

0

उत्तर प्रदेश में 17वीं विधानसभा की तस्वीर आज दोपहर तक साफ हो जाने की उम्मीद है. मतगणना सुबह शुरू हो जाएगी. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही साथ सभी मतगणना केद्रों पर बनाए गए मीडिया सेंटर भी बनाए गए हैं, ताकि हर घंटे की अपडेट आप तक पहुंचाई जा सके.

आपको बता दें कि मतगणना से पहले शुक्रवार को सभी जिलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई थी. जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया था. चुनाव आयोग 78 मतगणना केद्रों पर सीधे नजर रखेगा.

इस बार के विधानसभा चुनाव में 4853 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमें 4370 पुरुष, 482 महिला प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया. सबसे ज्यादा 403 उम्मीदवार बसपा ने उतारे, भारतीय जनता पार्टी ने 384 उम्मीदवार खड़े किए, समाजवादी पार्टी ने 311 विधानसभाओं में उतारे उम्मीदवार जबकि कांग्रेस ने 114 स्थानों पर खड़े किए प्रत्याशी. इन चुनावों में कुल 1462 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव में उम्मीदवारी की.

अब देखना होगा कि इनमें से वे कौन 403 लोग होंगे जिनके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा.