इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा के बाहरी इलाके में स्थित सबसे बड़े कचरा स्थल में हुए भूस्खलन में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। घटनास्थल पर मौजूद एएफपी के एक पत्रकार ने कहा कि ऐसा लगता है कि कोशे लैंडफिल में कचरे का सबसे बड़ा ढेर कल ढह गया जिससे वहां आस पास बने दर्जनों घर उसकी चपेट में आ गये।
शहर के संचार ब्यूरो के प्रमुख डेगमाविट मोग्स ने कहा, मृतकों का आंकड़ा अब 35 है। उन्होंने कहा कि कई पीडि़त ऐसे लोग थे जो कचरे के ढेर से सामान बीन कर आजीविका चलाते थे। उन्होंने कहा, हमें आशंका है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि भूस्खलन ने अपेक्षाकृत काफी बड़े इलाके में तबाही मचाई है।
कोशे लैंडफिल साइट पिछले करीब 40 सालों से आदिस अबाबा में प्रमुख कचरा स्थल है।