जियो-एयरटेल के बाद BSNL लाया धमाकेदार ऑफर, डेली 2GB डेटा फ्री

0

सरकारी दूरसंचार प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मंगलवार को एक नए प्लान की घोषणा की, जिसके तहत 339 रुपये प्रति माह में दो जीबी डेटा रोजाना दिया जाएगा।

बीएसएनएल के महाप्रबंधक संजीव त्यागी ने कहा कि जियो और अन्य निजी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में हमने सबसे सस्ता प्लान लांच किया है, जिसमें 339 रुपये प्रति माह में ग्राहकों को दो जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेंगे। साथ ही एक माह तक बीएसएनएल से बीएसएनएल मुफ्त कॉल करने की सुविधा मिलेगी, अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 25 मिनट प्रतिदिन मिलेंगे, उसके बाद कॉल की दर 25 पैसे प्रति मिनट होगी।

यह प्लान एक अप्रैल 2017 से प्रभावी होगा। बीएसएनएल के गाजियाबाद क्षेत्र में 38,000 लैंडलाइन कनेक्शन, 14,200 ब्रॉडबैंड कनेक्शन और पांच लाख मोबाइल कनेक्शन हैं।

दूरसंचार ऑपरेटर आइडिया सेल्युलर इस महीने के अंत से 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क का 1जीबी डेटा एक समान मूल्य पर बेचेगी। आइडिया ने बयान में कहा, अब 1जीबी और उपर के मुक्त बाजार डेटा रिचार्ज आइडिया के 2जी, 3जी, 4जी नेटवर्क पर समान रूप से काम कर सकेंगे और इसके मूल्य में भी किसी तरह का अंतर नहीं होगा।

इसकी शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर 31 मार्च, 2017 से होगी। फिलहाल, आइडिया मोबाइल इंटरनेट प्लान की दर भिन्न-भिन्न है। रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा की वजह से आइडिया की 4जी मोबाइल डेटा सेवा 2जी सेवा से उल्लेखनीय रूप से सस्ती है। आइडिया 1जीबी एक महीने की मासिक वैधता अवधि की 2जी सेवा 170 रुपये में बेचती है। 4जी सेवा के लिए मूल्य 123 रुपये है।

टेलीकॉम कंपनी एअरटेल ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को सरप्राइज ऑफर के तहत 30जीबी तक डेटा फ्री में उपलब्ध करा रही है। सूचना के अनुसार, इस ऑफर का फायदा लेने के लिए उपभोक्ता को गूगल प्लेस्टोर से माईएअरटेल एप डाउनलोड करना होगा। एप ऑन करने पर एक संदेश बॉक्स दिखेगा जिसमें सरप्राइज ऑफर क्लैम करने की सूचना होगी।

इस मैसेज बॉक्स को क्लिक करने पर उपभोक्ता के अकाउंट में हर महीने 10जीबी डेटा का प्लान आगामी तीन महीने के लिए एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद ऑफ को इस प्लान को जारी रखने लिए मैसेज आएगा।

जियो ने सबसे पहले लाया था ऐसा प्लान

खासकर जियो अपने जियो प्राइम ऑफर में काफी कम कीमत में 4जी डेटा दे रहा है। जियो के प्लान प्राइम ऑफर के तहत 303 रुपए हर महीने देने वाले उपभोक्ता को प्रति दिन एक जीबी 4जी डेटा मिलेगा जबकि इसी प्लान के तहत 499 रुपए देने वाले उपभोक्ता को प्रतिदिन 2जीबी डेटा मिलेगा।