CM योगी आदित्यनाथ से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे मुलायम के बहू-बेटा

0

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने शुक्रवार को वी.वी.आई.पी. गैस्ट हाऊस पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान अपर्णा के साथ उनके पति प्रतीक यादव भी मौजूद थे। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है, हालांकि इसके कई तरह के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ और अपर्णा-प्रतीक की यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। अपर्णा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसक मानी जाती हैं। वह कई बार खुलकर पी.एम. मोदी की तारीफ कर चुकी हैं। हाल ही में हुए यू.पी. विधानसभा चुनाव में अपर्णा ने भी राजनीति में कदम रखा। समाजवादी पार्टी ने उन्हें लखनऊ कैंट से टिकट दिया था लेकिन वह भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं।

मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक से शादी करने वाली अपर्णा यादव उत्तराखंड से ताल्लुक रखती हैं। योगी आदित्यनाथ की तरह वह भी उत्तराखंड के राजपूत परिवार से आती हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों यह अफवाह भी उड़ाई जा रही है कि अपर्णा और योगी आदित्यनाथ रिश्तेदार हैं। हालांकि योगी के परिवार ने इन अफवाहों का खंडन किया है।