लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म ‘मातृ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर के जरिए रवीना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इंडस्ट्री की बेहतरीन ऐक्ट्रेसेज में से एक हैं। यह ट्रेलर एक मां की दर्दनाक कहानी बयां करता है जो अपनी बेटी को खो चुकी है।
इसमें रवीना एक ऐसी मां के किरदार में हैं जो अपनी बेटी के सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद इंसाफ की लड़ाई लड़ती हैं। उनकी इस लड़ाई में पुलिस तो क्या उनके पति तक उनका साथ छोड़ देते हैं। केस वापस लेने की धमकी के बाद रवीना का कानून पर से भरोस उठ जाता है जिसके बाद वह अपने तरीके से ही गुनहगारों को सबक सिखाती हैं।
हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था। पोस्टर पर अलग-अलग भाषाओं में ‘मां’ लिखा हुआ है, जो बहुत ही खूबसूरत एक्सपेरिमेंट है। रवीना टंडन की फिल्म ‘मातृ -द मदर’ का निर्देशन अशतर सैयद ने किया है। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है। रवीना टंडन इससे पहले साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में दिखाई दी थीं, लेकिन यह फिल्म दर्शकों के बीच कोई धमाल नहीं मचा पाई थी।