मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नर्मदा सेवा यात्रा के उद्देश्यों को पूरा करने के लिये जन-सहभागिता जरूरी है। केवल सरकार अकेले इसे कर लें, यह मुश्किल है। इस यात्रा को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। जनता का सहयोग नर्मदा को प्रदूषण से बचाने, नर्मदा में पानी की धारा लगातार बढ़े, नर्मदा तट पर धने छायादार पेड़ लगाये जाय, इस रूप में मिल सकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज रायसेन जिले के घाट पिपरिया में यात्रा के जन-संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा यात्रा जन-आंदोलन बन गयी है। मॉ नर्मदा को संरक्षित और सवंर्धित करने का संकल्प लेने के लिये लोग निरंतर आगे आ रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा के किनारे बसे शहरों के अपशिष्ट जल को सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लाटों के माध्यम से साफ कर इसे सिंचाई के योग्य बनाया जायेगा। किसी भी स्थिति में नालों का प्रदूषित पानी नर्मदा में नहीं मिलने दिया जायेगा। नर्मदा तट पर बसे किसानों को जैविक खेती के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा, ताकि रासायनिक उर्वरक से होने वाला प्रदूषण भी रोका जा सके। इस कार्य में सामाजिक संगठनों का सहयोग भी लिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा कर्म कांड नहीं है बल्कि नदी जल-संरक्षण के प्रति लोगों में चेतना पैदा करने का विनम्र प्रयास है। नर्मदा के आशीर्वाद से प्रदेश का सिंचाई रकबा और जल विघुत का उत्पादन बढ़ा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा सहित प्रदेश की अन्य नदियों में जल-प्रवाह निरंतर कम हो रहा है। तवा,बेतवा में पानी केवल बरसात के मौसम में ही देखने को मिलता है। जनता से अपील है कि वे नदी सहित अन्य जल-स्त्रोतों को बचायें। वर्षा ऋतु में जल को व्यर्थ न बहने दें। अगर नदी सरंक्षण के काम में हम समय रहते नहीं चेते तो आने वाली पीढियाँ हमें माफ नहीं करेंगी।
आंरभ में नर्मदा यात्रा के कलश एवं ध्वज का पूजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं साधु-संतों ने किया। जन-संवाद के बाद नर्मदा आरती में बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धा से भाग लिया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सारंग, सहकारिता एवं गैस राहत राज्य मंत्री श्री विश्वास सांरग, सध्वी प्रज्ञा भारती, प्रख्यात संगीतज्ञ पंडित जसराज, दुर्गा जसराज, प्रसिद्व पर्यावरणविद एवं मैग्सेसे पुरूस्कार विजेता श्री राजेन्द्र सिंह, विधायक श्री रामकिशन पटेल सहित अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। संचालन खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे ने किया।