पाकिस्‍तान : दरगाह के सरंक्षक ने 20 लोगों को मौत के घाट उतारा

0

सरगोधा स्थित एक दरगाह के संरक्षक ने करीब 20 लोगों की नृशंस हत्‍या कर दी है। इस घटना में करीब चार लोगों के घायल होने की खबर है। सरगोधा के डिप्‍टी कमिश्‍नर लियाकत अली छत्‍ता का कहना है कि सरंक्षक अब्‍दुल वाहिद ने कटार या तेज धार वाली किसी चीज से इन लोगों की हत्‍या की है। पुलिस को इस घटना की जानकारी भी एक घायल महिला ने दी, जो वहां से भागने में सफल हाे सकी थी। यह महिला उन चार लोगों में शामिल है जो इस घटना में घायल हुए हैं। घायल अवस्‍था में यह महिला जिला अस्‍पताल पहुंचने में कामयाब रही थी।

जानकारी के बाद घटनास्‍थल पर पुलिस का व्‍यापक प्रबंध किया गया है और मुख्‍य आरोपी वाहिद समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। डिप्‍टी कमिश्‍नर के मुताबिक मुख्‍य आरोपी लोहौर में सरकारी कर्मचारी है। पुलिस ने अभी तक दरगाह से 20 शवों को बरामद किया है। मरने वालों में तीन महिलाएं और 16 पुुरुष शामिल हैं। छत्‍ता के मुताबिक दरगाह का सरंक्षक मानसिक रूप से बीमार है।

हालांकि स्‍थानीय लोग पुलिस की कही इस बात को गलत बता रहे हैं। पाकिस्‍तान के अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सरंक्षक ने वहां आने वाले लोगों से फोन से संपर्क किया था। उसने एक एक करके सभी को अपने कमरे में बुलाया और कुछ नशीला पदार्थ खाने को दिया। इसके बाद उसने उनके कपड़े उतरवाए और तब तक उन्‍हें मारता रहा जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई।