प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना शनिवार को खुलना से कोलकाता के बीच चलने वाली ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद जल्द ही दोनों देशों को एक नई यात्री ट्रेन मिल जाएगी.
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता आर एन महापात्र ने गुरुवार को बताया कि आठ अप्रैल को दिन में साढ़े बारह बजे भारतीय प्रधानमंत्री नई दिल्ली और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बेनापुल से वीडियो लिंक के जरिए खुलना से कोलकाता के बीच ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता स्टेशन और बांग्लादेश के खुलना के बीच जुलाई से नियमित सेवा शुरू होगी.
उन्होंने बताया कि नियमित सेवा शुरू होने पर ट्रेन के यात्रियों के आव्रजन संबंधी औपचारिकताएं सीमावर्ती स्टेशन की बजाय प्रारंभिक स्टेशन पर पूरी की जाएंगी. जिससे यात्रा समय में कमी आएगी.
गौरतलब है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को 4 दिन के भारत दौरे पर आ रही हैं. 8 अप्रैल को पीएम मोदी और शेख हसीना की मुलाकात होगी. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने भारत दौरे पर कुछ अहम समझौते कर सकती हैं. इनमें सबसे ज्यादा उम्मीद असैन्य परमाणु समझौते के होने की लगाई जा रही है. शेख हसीना 7 से 10 अप्रैल तक भारत दौरे पर रहेंगी.