भारत, अफगानिस्तान के साथ हम बेहतर संबंध चाहते हैंः पाकिस्तान

0

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई आईएसपीआर के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि उनका देश भारत और अफगानिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहता है।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, गफूर ने कहा, ‘पाकिस्तान क्षेत्र में तनाव पैदा करना नहीं चाहता और न ही छद्म युद्ध में यकीन करता है।’ उन्होंने यह बयान चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमर जावेद बाजवा के ब्रिटेन दौरे पर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि पूर्व आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ को साऊदी नीत 29 देशों के इस्लामिक मिलिट्री गठबंधन का चीफ बनाना भारत का फैसला है। गफूर ने कहा कि पाकिस्तान ईरान और सऊदी अरब के साथ भी बेहतर संबंध ब नाना चाहता है।

2015 में सऊदी अरब ने 34 इस्लामिक देशों के मिलिट्री गठबंधन बनाना का फैसला किया था और पाकिस्तान को भी सदस्य बनाया गया था। पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जंजुआ ने मंगलवार को कहा था कि इस्लामाबा मुस्लिम देशों के संघषों में हस्तक्षेप न करने की नीति पर बरकरार रहेगा।