बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में गॉडफादर के नाम से भी जाना जाता है। सलमान ने एक बार फिर अपने आपको गॉडफादर साबित किया है। सलमान आने वाली मराठी फिल्म ‘सैराट’ के एक्टर आकाश ठोसर की आने वाली फिल्म ‘फू’ को प्रमोट कर रहे हैं। सलमान ने उनकी फिल्म ‘फू’ का पोस्टर शेयर किया।
सलमान ने ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, सैराट एक्टर आकाश ठोसर, महेश मांजरेकर के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है वह वापसी कर रहे हैं (ही इज बैक)। फिल्म का निर्देशन सलमान के दोस्त एवं फिल्मकार महेश मांजरेकर ने किया है।
बता दें कि ‘फू’ दो जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। यह आकाश की दूसरी फिल्म है। उन्होंने निर्देशक नागराज मंजूले की मराठी फिल्म ‘सैराट’ से अभिनय जगत में अपना पहला कदम रखा था। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।