दक्षता शील्ड और जीएम अवॉर्ड लेने अधिकारी मुंबई रवाना

0

रतलाम | मुंबई सेंट्रल स्थित रेल निकुंज में 13 अप्रैल को 62वें रेलवे सप्ताह के तहत दक्षता शील्ड और महाप्रबंधक अवॉर्ड का वितरण किया जाएगा।

बेहतरीन व्यवस्था के साथ सिंहस्थ निपटाने के लिए पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने रेल मंडल को सालाना दक्षता शील्ड देने की घोषणा की है। इस सूची में रेल मंडल के सात अन्य विभाग भी शामिल हैं। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने पर रेल मंडल के 16 अधिकारियों व कर्मचारियों को महाप्रबंधक अवॉर्ड से भी नवाजा जाएगा।

इस सूची में वित्त शाखा के एडीएफएम अशोक कुमार अगीवाल, सांस्कृतिक विभाग के राजेंद्र के दुबे, सिग्नल एंड टेलीकॉम के राधेश्याम सोनी के नाम भी शामिल किए गए हैं। रेलवे नेशनल अवॉर्ड, बुलेट ट्रेन तकनीक की ट्रेनिंग लेने चीन जाने के लिए चयन होने पर बुधवार दोपहर वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने सीनियर डीओएम पवन कुमार सिंह का सम्मान किया। मंडल मंत्री एसबी श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष मनोहर पचौरी, डीआरएम ब्रांच के अशोक तिवारी, हरीश चांदवानी मौजूद रहे। उधर मंडल की दक्षता शील्ड डीआरएम मनोज शर्मा बुधवार शाम अवंतिका एक्सप्रेस रवाना हुए।