बेगम जान फिल्म में यौनकर्मी रुबीना की भूमिका निभा रहीं ऐक्ट्रेस गौहर खान ने कहा कि फिल्म में काम करने का अनुभव स्वतंत्रता से भरा था क्योंकि कलाकारों को अपने किरदार की पिछली कहानी बनाने की स्वतंत्रता थी।

गौहर ने बताया, ‘सेट पर जाने से पहले हमने एक महीने तक वर्कशॉप की। हमें इसके आधार पर अपने किरदार की पिछली कहानी बनाने की स्वतंत्रता दी गई थी। एक-दूसरे से हमारा जुड़ाव था कि हम कहां से आए, कोठे तक कैसे पहुंचे, गुलाबो (पल्लवी शारदा) के साथ हमारा क्या संबंध है। यह सब शूटिंग से पूर्व निर्धारित किया गया।’

उन्होंने कहा, ‘जब हम सेट पर थे और हम पहले से लिखे दृश्य कर रहे थे तो हमें पता था कि हम कहां से आ रहे हैं।’ बता दें कि बेगम जान 11 यौनकर्मियों की कहानी पर आधारित है जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। फिल्म में विद्या बालन कोठे की मालकिन की भूमिका में हैं। इसमें इला अरुण, नसीरुद्दीन शाह, रजित कपूर, आशीष विद्यार्थी, विवेक मुशरान और चंकी पांडे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।