बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। यह 30 जून तक जारी रहेगा। तीन दिन में पुलिस ने वाहन चालकों से 58 हजार 250 रुपए जुर्माना वसूला।
ट्रैफिक पुलिस को मुख्यालय से बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाकर चालान बनाने के निर्देश मिले हैं। अभियान 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है। अब बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना देना होगा। जिले में ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को 100 वाहन चालकों के बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालान बनाए और 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला। पुलिस एक चालान के 250 रुपए ले रही है। ट्रैफिक टीआई दीपेंद्र कुशवाह ने बताया हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन होने पर चालान काटे जाएंगे। हर सात दिन में पुलिस मुख्यालय रिपोर्ट भेजी जाएगी।