बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मुकाबला था। इस मैच में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता के खिलाड़ियों ने अपने बाजू पर काले बैंड्स बांध रखे थे। टीम ने ये बैंड मंगलवार को सुकमा में 25 सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए बांधा गया था।
यह पिछले कुछ समय में सुरक्षाबलों पर हुआ सबसे बड़ा हमला है। इसमें करीब 300 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के 25 जवानों को शहीद कर दिया था। कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने बुधवार सुबह टि्वटर पर सैनिकों की मौत पर दुख जताया। गंभीर ने कहा, ‘हम एसी और अपनी पहले से बड़ी एसयूवी के साइज को लेकर गुस्सा करते रहते हैं। ऐसे में हमें सीआरपीए के शहीदों की बेटियों के बारे में सोचना चाहिए।’
इसी बीच राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता को सात विकेट से जीत मिली। इस जीत के साथ ही कोलकाता अब अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गया है। कोलकाता की जीत में रॉबिन उथप्पा (87) और गौतम गंभीर (62) के बीच हुई 158 रनों की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई। कोलकाता ने सिर्फ तीन विकेट खोकर 183 के लक्ष्य को हासिल कर लिया।