इन दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के द्वारा जारी की गई आईपीएल की फैंटसी टीम की काफी चर्चा चल रही है. इस टीम में भारत के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी गई है. जिसको लेकर गांगुली की आलोचना की जा रही है. लेकिन गुरुवार शाम सौरव गांगुली ने ट्वीट कर इस बात को नकारा कि उन्होंने कोई फैंटसी लीग चुनी है.
इस टीम की है चर्चा
जिस टीम की चर्चा चल रही है, वह टीम ये है. इस आईपीएल फैंटसी टीम में विराट कोहली, गौतम गंभीर , स्टीव स्मिथ जैसे बड़े नाम तो शामिल हैं. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं है.
गांगुली ने नकारा
इस टीम की चर्चा होने के बाद सौरव गांगुली ने खुद सामने आकर सफाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि उनके नाम से एक आईपीएल फैंटसी टीम की चर्चा हो रही है. लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि ये मेरी या मेरी टीम की ओर से जारी की गई कोई लिस्ट नहीं है. मैं फैंटसी लीग खेलता ही नहीं.
पहले की थी आलोचना
आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की खराब फॉर्म पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में चैम्पियन खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने संदेह जताया कि वह अब भी खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में अच्छे खिलाड़ी हैं. गांगुली ने कहा कि मुझे पक्का यकीन नहीं है कि धोनी अच्छे टी-20 खिलाड़ी हैं.