अॉफिस में कार्य करने में नहीं लग रहा मन तो अपनाएं ये वास्तु उपाय

0

कई बार अॉफिस में कार्य करने में मन नहीं लगता। व्यक्ति स्वयं को थका-थका सा महसूस करता है। ऐसा वास्तुदोष के कारण हो सकता है। वास्तु के अनुसार यदि आसपास वास्तुदोष है तो व्यक्ति के अंदर निराशा की भावना आ जाती है। जिसके कारण कार्य भी प्रभावित होता है। वास्तु के कुछ उपायों को अपनाकर अॉफिस में सकारात्मक माहौल बन सकता है।

  • यदि अॉफिस जाते ही नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है तो नमक मिले पानी से 27 दिन लगातार पोंछा लगाएं। ऐसा करने के बाद आप अॉफिस में अच्छा महसूस करेंगे।
  • किसी से कार्य में बढ़ौत्तरी से संबंधित बात करनी है तो सदैव पूर्व में बैठकर ही करें।
  • ट्रेड़िग व्यवसाय में स्टॉक अहमियत रखता है। व्यवसाय में सफलता के लिए अपने स्टॉक को दक्षिण अौर पश्चिम दिशा में रखें।
  • कंपनी तरक्की करे इसके लिए मालिक को शुभ दिशा में बैठना चाहिए।
  • धन के देवता भगवान कुबेर का निवास स्थान उत्तर दिशा माना जाता है। उत्तर व उत्तर पूर्व दिशा को संतुलित रखने का प्रयास करें। इस दिशा को संतुलित रखने के लिए यहां भगवान कुबेर की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं।
  • कोई भी नया काम शुरू करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वास्तुदोष न हो। इसके लिए दुकान, अॉफिस का उद्घाटन सही लग्न, चंद्र व नक्षत्र की सही दिशा में ही करवाएं।