नई दिल्ली: ईवीएम में गड़बड़ियों के आरोपों पर चुनाव आयोग ने आज सर्वदलीय बैठक की। बैठक के दौरान आयोग ने सभी दलों से कहा कि जब भी ईवीएम को लेकर सवाल खड़े हुए हैं, उन सभी सवालों का चुनाव आयोग ने जवाब दिया है और आज भी देगा। आयोग ने पार्टियों को दी चुनौती दी कि वे हमारी EVM को हैक करके दिए। इसके लिए आयोग ने दो दिन तय किए हैं जब राजनीतिक पार्टियों को ऐसा करने का मौका दिया जाएगा।

आयोग ने रविवार और सोमवार का दिन दिया है। इस दौरान आयोग के एक अफसर ने ईवीएम के सिक्युरिटी फीचर्स को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया। आयोग का कहना है कि हम पार्टियों को भरोसा दिलाएंगे कि ईवीएम पूरी टेम्पर प्रूफ हैं। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को चुनाव आयोग के सामने प्रदर्शन किया और ईवीएम में हैकिंग का दावा भी किया था।

केजरीवाल के अलावा मायावती और कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दल ईवीएम की शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद आयोग ने आज बैठक बुलाई थी पार्टी नेताओं ने अपनी शिकायत लाने को कहा था।