नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आज सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं। कपिल मिश्रा ने रविवार के समय आप के खिलाफ कई दस्तावेज जारी किए थे संभावना है कि आज वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफसीबीआई को ताजा खुलासे का सबूत पेश करेंगे।
अचानक बेहोश हो गए थे कपिल मिश्रा
रविवार को हुए कपिल मिश्रा ने यह दावा किया था कि दिल्ली के सीएम ने पर्दे के पीछे रह कर कई काले काम किए है। जिसके बाद कपिल मिश्रा बोलते – बोलते अचानक से बेहोश हो गए और उन्हे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी हार न मानते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि हॉस्पिटल से जब भी वह डिस्चार्ज होंगे, तब वह लिखित शिकायत बनाकर हवाला, काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग मामलो में सीबीआई में शिकायत दर्ज कराएंगे।