नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली इंडियन कंपनी Zen Mobile ने अपना नया स्मार्टफोन Admire Sense लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसकी कीमत होने के बावजूद फिंगरप्रिंट सेंसर, VoLTE और डिजिटल असिस्टेंट एप जैसे फीचर्स से लैस होना है। कंपनी ने इसकी कीमत 5999 रुपए रखी है। इसे कंपनी के पार्टनर डीलर्स के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये फीचर्स भी हैं खास
Zen Admire Sense स्लीक डिजाइन वाला हैंडसेट है जिसको नीले और शैंपेन गोल्ड कलर वेरियंट्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और स्पीकर दिए गए हैं। इसके डिस्पले के नीचे कैपेसिटिव बटन्स लगे हैं। इसमें वॉल्यूम की और पावर बटन राइट किनारे पर दिए गए हैं।
पावरफुल स्मार्टफोन
यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर काम करता है। हालांकि इसमें सिंगल सिम लगती है। इसमें 5 इंच FWVGA डिस्प्ले, 1.3GHz के क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दिए गए हैं। इसमें इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है तथा एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। यह हैंडसेट 2300mAh की बैटरी से लैस है।