सूरजमल जैन नगर में रविवार रात पीछे के दरवाजे से घुसे चोर नकदी व आभूषण ले गए। घटना के वक्त परिजन घर में ही सो रहे थे। सोमवार सुबह परिजन सेहरी के लिए उठे तब चोरी का पता चला। डीवीडी प्लेयर घर के बाहर कुर्सी पर व लोहे की पेटी पास के खेत में मिली। जानकारी मिलने पर सालाखेड़ी चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

वारदात किराना व्यवसायी मोहम्मद अनीस पिता मोहम्मद जाकिर खोकर के यहां हुई। अनीस ने बताया प|ी जरीना व वह आगे के कमरे में और बेटा इरफान व उसकी प|ी आफरीन उसके कमरे में सो रहे थे। रात को पीछे बाथरूम के दरवाजे में हाथ डालकर चिटकनी खोलकर चोर अंदर घुसे। कमरे में रखी अालमारी के लॉकर से 13 हजार रुपए व पास ही बेटे इरफान की पेंट की जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में 8 हजार रुपए, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पेनकार्ड, आधार कार्ड था। चोर अालमारी के पास रखी लोहे की पेटी व टीवी के नीचे रखा डीवीडी प्लेयर ले गए। डीवीडी प्लेयर घर के बाहर कुर्सी पर मिला व पेटी पास के खेत में। लोहे की पेटी का ताला तोड़कर चोर 3 जोड़ चांदी की पायजेब, 8 बिछुड़ी, 2 घड़ी, 2 चांदी की चेन ले गए। अनीस ने बताया सेहरी के लिए सुबह 3.30 बजे बहू आफरीन उठी तो अालमारी खुली थी और सामान बिखरा था। घटना की सूचना देने पर सालाखेड़ी चौकी से आए पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया।