क्या चैंपियंस ट्रॉफी का गत विजेता भारत इस बार भी अपने जीत का परचम लहरा सकता है? यह वो सवाल है, जो प्रत्येक भारतीय खेलप्रेमियों के मन में होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक के भारत के प्रदर्शन को देखकर कई लोगों का ऐसा मानना है कि भारत इस बार इस ट्रॉफी का सबसे प्रबल दावेदार है। मगर ऐसी सोच रखने वाले केवल भारतीय ही नहीं है। श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का भी यही मानना है।
प्रबल दावेदार है भारत
संगकारा ने भारत को सबसे प्रबल दावेदार बताया है। दिग्गज बल्लेबाज ने मंगलवार को कहा कि भारत की टीम संतुलित है और उसकी तेज गेंदबाजी में धार नजर आती है, जिसके बल पर वह एक बार फिर से इस खिताब को अपने नाम कर सकती है। संगकारा ने आईसीसी की वेबसाइट के एक कॉलम में ऐसा लिखा है। संगकारा ने माना कि भारत इस ट्रॉफी को जीत कर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। बता दें कि मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया ने दो बार जीता है।
क्या लिखा है संगकारा ने
वेबसाइट के लिए लिखे कॉलम में संगकारा ने कहा कि इस साल टूर्नामेंट में एशिया से चार टीमें शामिल होंगी। इनमें भारत मजबूत दावेदार है। उसने 2013 में भी चैंपिंयस ट्रॉफी का खिताब जीता है और इस बार भी वह पिछले प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं।
बेहद संतुलित और ताकतवर है भारतीय टीम -संगकारा
संगकारा ने माना कि टीम इंडिया बेहद ताकतवर और संतुलित है। भारतीय गेंदबाजों में तेज धार दिखती है। इसके अलावा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी वनडे में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली अब बाउंस बैक की तैयारी में होंगे।
ये है संगकारा की टॉप फोर टीम
अपने कॉलम में कुमार संगकारा ने लिखा कि इस बार का मुकाबला बेहद कड़ा होने वाला है। कारण कि 4 से 5 टीमें फाइनल में पहुंचने की क्षमता रखती है। मगर मेरा मानना है कि इस टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में से भारत भी एक होगा। कॉलम में संगकारा ने अपने फेवरेट फोर टीम का भी उल्लेख किया। संगकारा के अनुसार ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें होंगी।