प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से दो दिवसीय ‘पॉवर पैक’ गुजरात दौरे पर हैं। अहमदाबाद में वह साबरमती आश्रम से दौरे की शुरुआत करेंगे। राजकोट में हजारों दिव्यांग राष्ट्रगान का विश्व रिकार्ड बनाएंगे। मोदी यहां छह किमी का रोड शो करेंगे। वह दूसरे दिन अरावली में एक समारोह में शिरकत करेंगे। इसके लिए शहर में छह हजार कटआउट लगाए गए हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी अब हर माह राज्य का दौरा करेंगे। फिलहाल इस साल राज्य में उनका यह चौथा दौरा है। जबकि प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक वे 13 बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं। पीएम मोदी व भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह राज्य की हर राजनीतिक घटना पर नजर बनाए हुए हैं। भाजपा ने छह माह बाद होने वाले चुनाव के लिए विधानसभा की 182 में से 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। शाह अपने हर कार्यक्रम में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं से यही आह्वान कर रहे हैं कि मोदी जब मुख्यमंत्री थे तो 128 सीट दिलाई थीं। अब जब वे देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं तो उनको 150 सीट का तोहफा देकर उनका मान बढ़ाना चाहिए।
साबरमती आश्रम जाएंगे मोदी
अहमदाबाद के साबरमती आश्रम की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से सीधे गांधीजी के निवास उदय कुंज जाएंगे। गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने पीएम के आने से पहले आश्रम तथा उनके समूचे दौरे की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद मोदी गौशाला मैदान में गांधीजी के अध्यात्मिक गुरु श्रीमद रायचंद्रजी की 150वीं जयंती पर तैयार किए गए डाक टिकट व सिक्के का विमोचन करेंगे।
विश्व रिकार्ड बनाएंगे दिव्यांग
प्रधानमंत्री अहमदाबाद से सीधे राजकोट जाएंगे, जहां 18 हजार से अधिक दिव्यांग उनकी मौजूदगी में राष्ट्रगान गाकर विश्व रिकार्ड बनाएंगे। वह यहां 18 हजार दिव्यांगों को 35 करोड़ रुपये के सहायता उपकरण देंगे। लाभांवित होने वालों की तादाद के लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा शिविर होगा।
आजी डैम में नर्मदा का पानी
पीएम मोदी राजकोट स्थित आजी डेम में नर्मदा का जल छोड़े जाने का स्वागत करेंगे। सौनी (सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई) परियोजना के तहत नर्मदा नदी के जल से आजी बांध को भरा जाएगा। एक सभा के बाद मोदी यहां आठ किमी लंबा रोड शो करेंगे। रोड शो बारिश होने की सूरत में भी जारी रहेगा। प्रशासन ने इस तरह की तैयारियां की हैं। रात को मोदी अहमदाबाद लौट जाएंगे। अगले दिन उत्तर गुजरात के अरावली जिले के मोडासा में एक उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे तथा गांधीनगर में इंडियन टेक्सटाइल्स के सेमिनार का उद्घाटन करेंगे।