भारत की 4जी नेटर्वक कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्ज को 35 जीबी हाई-स्पीड डाटा की सुविधा दी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने यह प्लान केवल एयरटेल के डोंगल के लिए पेश किया है।

क्या है प्लान
499 रुपए का रिचार्ज पर कंपनी यूजर्स को 35 जीबी डाटा की सुविधा दे रही है जिसकी वैधता 1 महीने की होगी। बता दें कि इसी प्लान में पहले 5 जीबी डाटा मिलता था। यानी इस प्लान में अब 30 जीबी डाटा एक्स्ट्रा मिल रहा है। यह प्लान नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है। हालांकि नए ग्राहकों को 37 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 31 मार्च 2018 तक है। यानी 31 मार्च 2018 तक ये प्लान लिया जा सकता है।

इन दो प्लान पर भी मिल रहा है एक्स्ट्रा डाटा
699 रुपए का रिचार्ज कराने पर यजर्स रोज 2 जीबी डाटा और 8 जीबी बेस प्लान डाटा का लुफ्त उठा सकते हैं। यानी कुल 68 जीबी डाटा। नए ग्राहकों को इसी प्लान में 70 जीबी डाटा मिलेगा। 899 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें 12 जीबी बेस डाटा के साथ 3 जीबी डाटा रोज मिलेगा। पूरे महीने ते लिए 102 जीबी डाटा मिलेगा। नए ग्राहकों को 104 जीबी डाटा मिलेगा।