रतलाम। दिल्ली द्वारा आयोजित कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) की फाउंडेशन परीक्षा में शहर की दो बेटियों कृति पिपलिया एवं सलोनी पावेचा ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करके शहर का नाम देशभर में रोशन किया है। कृति पिपलिया ने अखिल भारतीय 16वां और सलोनी पावेचा ने 18वां स्थान प्राप्त किया। जैसे ही परिणाम जारी हुआ और इन्होंने अपना रोल नंबर सर्च किया तो खुशी के मारे ये उछल पड़ी। अपेक्षा से काफी आगे निकलकर उन्होंने देशभर में क्रमश: 16 व 18वीं रैंक प्राप्त की।

देशभर में कुल 25 रैंक
यह पहला मौका है जब सीएस परीक्षा में रतलाम शहर की दो बेटियों ने एक साथ अखिल भारतीय स्तर पर इतनी बड़ी रैंक प्राप्त की है। सीएस कक्षा संचालक अतुल धम्माणी और नीलम धम्माणि ने बताया की आईसीएसआई देशभर में कुल 25 रैंक देता है। इसमें भी रतलाम की दो बेटियों ने यह रैंक प्राप्त की है जो न केवल रतलाम वरन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। सीएस परीक्षा में रतलाम से 20 के करीब विद्यार्थी बैठे थे। कृति और सलोनी के अलावा इस परीक्षा में सिद्धि बांठिया, आयुषी सिसोदिया एवं अन्य कुछ विद्यार्थी सफल रहे।

हर दिन छह से आठ घंटे की पढ़ाई
कृति और सलोनी ने बताया कि वे रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ाई करती थी जिसका नतीजा उन्हें देशभर में इतनी बड़ी रैंक के रूप में मिला है। वे सफलता का श्रेय वह अपने माता पिता के साथ ही करियर एकेडमी के शिक्षक अतुल एवं नीलम धम्माणी को देती है। इस सफलता के अवसर पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और सभी रिश्तेदार और साथी बधाइयों का दौर चल पड़ा। दोनों ही विद्यार्थी सीएस के रूप में अपना कॅरियर बनाना चाहती हैं। आगे मेहनत कर और अच्छा परिणाम लाने का प्रयास करेंगे।