आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप में अब रोमांचक हो चुकी जंग में मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पिछली हार से सबक लेते हुए बुधवार को सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित करने के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।  हालांकि इस मैच में सभी की नजरें भारतीय कप्तान मिताली पर टिकी होगी, जो विश्व वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेट बनने से केवल 34 रन ही दूर है।

ये खास रिकार्ड बनाने का मौका
मिताली राज ने अभी तक इंग्लैंड की चार्लट एडवर्ड से इस मामले में वह 33 रन पीछे हैं। चार्लट एडवर्ड 191 मैचों के वनडे कॅरियर में 5992 रन बना चुकी है। जिसमें उन्होंने 9 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं। मिताली ने अब तक 182 वनडे मैचों की 163 पारियों में 5959 रन बना लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 114 है। मिताली ने अपने वनडे कॅरियर में 48 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। मिताली के पास पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी यह रिकॉर्ड बनाने का मौका था, लेकिन इस मैच में वह शून्य पर ही आउट हो गई थी।

इस टीम ने बनाई 4 मैचों में जीत की लय 
भारतीय महिला टीम ने अब तक विश्वकप में कमाल का खेल दिखाया है लेकिन उसकी लगातार 4 मैचों में जीत की लय दक्षिण अफ्रीका के हाथों पिछले मैच में हार से टूट गई थी। भारत को इस मैच में 115 रन के बड़े अंतर से शिकस्त मिली थी और वह पटरी से भी उतर गई। लेकिन उसकी इस हार से तालिका में बाकी टीमों के साथ उसकी स्थिति अब काफी रोचक और चुनौतीपूर्ण भी हो गयी है।  भारत ने पिछला मैच जहां हारा वहीं आस्ट्रेलिया की भी लय टूट गई और वह इंग्लैंड से रोमांचक तीन रन से मैच हार गई।

सेमीफाइनल के लिए होगा मुकाबला
इससे अब तालिका में इंग्लैंड 8 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया इतने ही अंक लेकर दूसरे और भारत बड़े रन अंतर से मिली हार के कारण एकसमान 8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा दो टीमें  और उसके लिये ब्रिस्टल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका 7- 7 अंक लेकर चौथे और 5वें पायदान पर हैं और वह भी सेमीफाइनल की होड़ में बनी हुई हैं।  मिताली एंड कंपनी के लिए विश्वकप के इस अहम चरण पर अपने खेल के स्तर को अब और ऊंचा उठाने की जरूरत है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी होगा नहीं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग चरण के आखिरी मैच में उसकी स्थिति काफी फंस सकती है और तब बाकी टीमों के समीकरण भी उसपर असर डाल सकते हैं।